फ्लाइट में ‘सू-सू कांड’ का आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर यूरिन करने के आरोपी शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को दिल्ली लेकर आ गई है. आरोपी शंकर मिश्रा की आज कोर्ट में पेशी होगी. पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड मांगेगी. बता दें कि हवा में बुजुर्ग महिला से अभद्रता के आरोपी को उनकी कंपनी से बर्खास्त किया जा चुका है. वहीं, आरोपी के पिता बोले कि झूठे केस में उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने अग्रिम जमानत की तैयारी की थी. शंकर मिश्रा कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल करने वाला था. फ्लाइट में उसने कथित रूप से महिला से बदसलूकी की थी. आरोपी शंकर मिश्रा की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी और अब आखिरकार उसे गिरफ्तार किया जा चुका है.

विमान में हुई शर्मनाक घटना –
बता दें कि बीते 26 नवंबर को, न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक शर्मनाक घटना हुई. एयर इंडिया विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत एक शख्स ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. आरोपी युवक का नाम शंकर मिश्रा है और वो एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था.

क्रू मेंबर के रवैये से नाखुश थी महिला –
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसने क्रू मेंबर से इसकी शिकायत की और उन्हें बताया कि उसके कपड़े, जूते और सामान पेशाब से सने हैं. लेकिन क्रू मेंबर ने चीजों को छूने से इनकार कर दिया. हालांकि क्रू मेंबर ने महिला के सामान और जूतों को डिसइंफेंक्ट किया और उन्हें कपड़े व मोजे दिए. पीड़ित महिला यात्री, क्रू मेंबर के रवैये से नाखुश थी. महिला चाहती थी कि लैंडिंग के बाद, आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी हो. लेकिन एयरलाइन स्टाफ ने माफी मांगने के साथ ही मामला रफा-दफा कर दिया. महिला का आरोप ये भी है कि एयर इंडिया का क्रू यात्रियों के सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने में नाकाम रहा. जिसके बाद 27 नवंबर को महिला ने टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को शिकायत की.