शाहाबाद : आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने खेतों पर बनाया – अपना आशियाना ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद , हरदोई / विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक किसान आवारा पशुओं से परेशान है किसानों का कहना है कि जब से योगी सरकार आई है तब से किसान अपने खेतों की रखवाली करने में लगा है। भला किसानों की आस थी कि योगी सरकार किसानों के हित में कार्य करेगी। लेकिन यहां तो किसान घर से ही बेदखल दिखाई दे है। आज किसान अपने खेत पर झोपड़ी डालकर रात, दिन किसान खेतों पर रहकर भी अपनी फसल को सुरक्षित नहीं रख पा रहा है इधर योगी सरकार ने किसानों के लिए प्रत्येक क्षेत्र में लाखों रुपए खर्च करके गौशाला बनवाई है। प्रत्येक गौशाला में दो ,दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं व चारा पानी की समुचित व्यवस्था भी की गई फिर भी आवारा पशु बाहर घूम रहे हैं। किसानों की फसल को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। किसानों का कहना है। कि सरकार हमें भला आवारा पशुओं से कब निजात दिला पाएगी। विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के प्रत्येक न्याय पंचायत शिरोमणि नगर, उमरौली का हर किसान परेशान है लेकिन यहां के कुछ जिम्मेदार शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहें है। इन्हें कोई शासन – प्रशासन का भय नहीं है सरकार के कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आवारा पशु खुले आम घूमते हुए नजर आ रहे हैं। सरकार का आवारा पशुओं से निजात दिलाने का वादा खोखला ही नजर आ रहा है। जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा मिनी गौशाला बनाई तो गई लेकिन खानापूर्ति के लिए कहां तक किसान फसलों को बचा पाएगा भला सरकार किसानों को गुमराह कर रही है या जिम्मेदार गुमराह कर रहे हैं।