2023 – उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में शुरू हुई भर्ती : 37,000 पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन ,

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगेगा. इस भर्ती अभियान के साथ यूपी पुलिस विभाग का टारगेट 37,000 वैकेंसी भरना है. इच्छुक लोग उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट-uppbpb.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. अभी इन पदों पर भर्ती के लिए कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नोटिफिकेशन जनवरी के आखिर तक या फरवरी में जारी किया जा सकता है. एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि कैंडिडेट्स कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं.

👉 कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की मार्कशीट होनी चाहिए.
👉 पुरुष कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल रखी गई है.
👉 महिलाओं के लिए, आयु मानदंड 18 से 25 साल के बीच है.

👉 कक्षा 12वीं की मार्कशीट
👉 डोमिसाइल सर्टिफिकेट
👉 जाति प्रमाण पत्र
👉 स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
👉 पासपोर्ट साइज की फोटो की स्कैन कॉपी
👉 कैंडिडेट के साइन की स्कैन कॉपी

👉 Steps to Register
– इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
– वेबसाइट के होमपेज पर आ रहे Apply लिंक पर क्लिक करें.
– अब UP Police Constable Bharti 2023 का एप्लिकेशन फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा.
– इस फॉर्म को पूरा भरें और वहां मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– अपना पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें. इसके बाद एप्लिकेशन फीस सबमिट करें.
– फीस पे करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई. अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.