यूपी में वीजा आवेदकों के आए अच्छे दिन : लखनऊ में ही होगी वीजा आवेदन की सुविधा ,

धनंजय अवस्थी
रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ  / सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) से पहले शनिवार को प्रदेश वासियों को बड़ा उपहार दिया। जिसमे अब लोगों को वीजा के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। अब अपने प्रदेश में ही कर सकेंगे वीजा के लिए आवेदन | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्घाटन किया इसके साथ यहां से ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, नीदरलैंड,क्रोएशिया, इटली, सऊदी, अरब हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के बीच का आवेदन पत्र स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे| मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के एक हफ्ता पूर्व लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल सेंटर का उद्घाटन प्रदेश वासियों के लिए एक सुनहरा अवसर है इस सेंटर में शुरू होने से विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन के लिए एक सरल प्रक्रिया प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी |