हरदोई – मिशन शक्ति के तहत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक , 

पुनीत कुमार शुक्ला ( वरिष्ठ संवाददाता )
रीडर टाइम्स न्यूज़
टोडरपुर/ हरदोई बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बाबा द्वारिकाधीश विद्या मंदिर विद्यालय कपूरपुर बहोरन में छात्र छात्राओं को शासन द्वारा मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा , नारी सम्मान के प्रति जागरूक किया गया। वहीं प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के द्वारा छात्राओं को आत्मशक्ति के प्रति जागरूकता शिविर का विद्यालय परिसर में आयोजन किया जिसमें थाना बेहटा गोकुल की पुलिस ने छात्र छात्राओं को एफआईआर लिखने का तरीका व पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया शासन-प्रशासन द्वारा महिला उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न नीतियों ,  कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही हेल्प लाईन 1090 वूमेन पावर , 108एम्बुलेंस सेवा , 1076 मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन 112 पुलिस ,  आपातकालीन सेवा , 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन उपयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी बेहटा गोकुल पुलिस ने कहा कि अपनी आत्मरक्षा स्वयं करें। अगर उन्हें कोई परेशान करता है तो वह इसकी जानकारी महिला पुलिस व  संबंधित थाना पुलिस को दें . जिससे संबंधित आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। वही महिला आरक्षी ने कहा कि सरकार की ओर से महिला सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं . इसका सभी महिलायें व छात्र छात्रायें प्रयोग करें अगर उनके साथ कोई अपराध होता है तो वह अपने स्वजन व पुलिस से न छिपाये। अगर अपने साथ हुये अपराध को वह छिपायेंगी तो शोहदों के हौसलें बढ़ेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य , सहायक अध्यापक व थाना पुलिस बल  सहित व महिला आरक्षी भारी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं .