सिधौली में हिन्द अस्पताल में – आंख के डाक्टर की लापरवाही ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
स्थानीय तहसील अन्तर्गत मऊ स्थित हिन्द अस्पताल में आंख के डाक्टर की लापरवाही के चलते आंख की दवा लेने गए मरीज को दे दी गई गलत दवा दूसरे दिन मरीज अशोक सिंह की आंखों की रोशनी जाती रही गुरुवार को हंगामा होने पर अस्पताल प्रशासन ने ली मरीज की भरती स्थानीय कोतवाली के गांव मुजप्फर पुर निवासी अशोक सिंह अपनी आंखों को दिखान मंगलवार को हिन्द अस्पताल मऊ गए थे। अस्पताल में आंख वाले डॉक्टर को दिखाया डाक्टर ने दवा लिखी जो अस्पताल के अन्दर ही स्थिथ मेडिकल स्टोर से दवा ली घर आकर सिंह ने आंख में दवा डाली दूसरे दिन अशोक सिंह की आंखों की रोशनी जाती रही परिजन हिन्द अस्पताल लेकर पहुंचे हंगामा किया। अटरिया पुलिस मौके पर आ पहुंची तब जाके अस्पताल प्रशासन ने अशोक सिंह की भरती ली और डॉक्टर ने इलाज करना शुरू कर दिया है अब देखना यह है कि आंखों की रोशनी वापस आती है या लापरवाह डॉक्टर का कोप भाजन हो कर रह जाती है अशोक सिंह की आंखे अस्पताल की हेड रिचा मिश्रा ने पूछे जाने पर बताया कि डायलेसेस डाला गया था दो तीन घण्टे में आंख की रोशनी वापस आ जाएगी।