हरदोई में बेहद मशहूर है ये मंदिर : दिन में तीन बार बदलता है – शिवलिंग का रंग,

पुनीत कुमार शुक्ला ( वरिष्ठ संवाददाता )
रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी के हरदोई जिले में संकट हरण सकाहा शिव मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन करने आते हैं इस पौराणिक मंदिर के शिवलिंग की खासियत यह है कि दिन में तीन बार शिवलिंग अपना रंग बदलता है यही नहीं प्रतिवर्ष जिसका आकार भी बढ़ जाता है इस शिवलिंग के प्रकट का आज तक कोई पता नहीं लगा पाया है कहां जाता है कि इस पराणिक शिवलिंग की उत्पत्ति सैकड़ों वर्ष पूर्व हुई और यह हजारों वर्ष पुराना है या धार्मिक स्थल लोगों की आस्था का केंद्र है महाशिवरात्रि और इस बार शनिवार को यहां पर मेले का आयोजन होता है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आकर उनकी मनोकामना पूर्ण होती है .