हरदोई में मंत्री नितिन अग्रवाल ने कृष्ण नगरिया वासियों की सुनी समस्याएं ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो चीफ क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई जिले के एम पी मैरिज लान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने बाबा मंदिर कृष्ण नगरिया वासियों की समस्याएं सुनकर उनको भरोसा दिलाया कि जल्द ही उस पर एक्शन लिया जाएगा बताते चलें गोष्टी का आयोजन मोहल्ले के नामित सभासद अमित त्रिवेदी रानू की अगुवाई में किया गया वैसे तो यह गोष्टी मात्र एक साधारण मुलाकात के उद्देश्य रखी गई थी लेकिन जब अपनी जनता के बीच मंत्री  पहुंचे तो लोगों ने उनके सामने ही कृष्ण नगरिया की प्रमुख समस्याएं रख दी . मोहल्ले वासियों ने कहा कि एम पी मैरिज लान के ठीक सामने दिलीप तिवारी के घर के पास जो 15 फीट की गली गई है उसमें 1 साल पहले वाटर लाइन डालने के लिए रोड तोड़ी गई थी . उसके बाद फिर गैस लाइन डालने के लिए रोड तोड़ी गई . ठेकेदारों ने अपनी खानापूर्ति तो कर ली लोगों के घरों में गैस कनेक्शन भी दे दिए और पैसा भी ले लिए लेकिन गड्ढे नहीं बंद कराएं वाटर लाइन के दौरान भी कुछ ऐसा ही किया गया लगातार 1 साल से पानी भरने के कारण पूरी रोड जो की इंटरलॉकिंग से बनी हुई थी क्षतिग्रस्त हो गई और बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे से बन गए क्योंकि किसी भी ठेकेदार ने न तो उसको सही से बंद कराया ना ही रोड का पुनः निर्माण कराया नतीजा यह रहा कई बार निवासियों के गुजरने के समय उनकी गाड़ी फिसल गई किसी को चोट लगी तो कोई अस्पताल में भर्ती तक हो गया कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर से भी की गई परंतु वहां से भी मिला तो सिर्फ और सिर्फ आश्वासन जब लोगों ने अपने बीच अपने नेता सदर विधायक एवं मंत्री नितिन अग्रवाल को पाया तो उनका दर्द छलक पड़ा मंत्री जी ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी लोगों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही नगर पालिका अध्यक्ष से बात कर इसको पुनः अच्छे से बनवाने का कार्य करेंगे  राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने लोगों से कहां कि मैं कोई आप लोगों का नेता नहीं अपने से बड़ों का बेटा एवं छोटों का भाई हूं आप लोगों के सम्मान और प्यार की वजह से ही मैं आज इस पद पर हूं और आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद सदा से ही हमारे परिवार को मिला है और उम्मीद है हमेशा मिलता रहेगा . मंत्री नितिन अग्रवाल ने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं को भी लोगों तक सीधे पहुंचाने का कार्य लगातार किया जा रहा है . मोहल्ले का जिक्र करते हुए उन्होंने यह भी कहा किसी समय इस मोहल्ले को लोग मलिन बस्ती के नाम से पुकारा करते थे लेकिन उनके कार्यकाल में ही इस मोहल्ले का जीर्णोद्धार हुआ और मेन रोड जो कि बाजपेई चौराहे से खुशीराम बगिया मैं जुड़ती है . को बनवाया गया . जलभराव की समस्या को लेकर लोगों से कहा कि जल्द ही इसको भी दूर किया जाएगा .
अब देखना यह है नगर पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन इसको कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक इन टूटी फूटी रोडो को नई राह की पहचान मिलेगी, लेकिन कुछ भी कहे मोहल्ले के सभी निवासियों को अपने विधायक व मंत्री पर अटूट विश्वास है और पूरी तरीके से आश्वस्त हैं कि जल्द ही उनकी समस्या को उनके प्रिय नेता दूर करेंगे . गोष्ठी में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित पूर्व सभासद प्रदीप पाठक, प्रियम मिश्रा , दिलीप तिवारी , माधव बाजपेई , ठेकेदार भानु सिंह , के पी सिंह , सुरेश गुप्ता , हरीश चंद्र मिश्रा , विनय प्रकाश मिश्रा , मुन्ना सिंह , आशीष गुप्ता , बबलू सिंह , ओपी त्रिपाठी आदि भारी संख्या में सैकड़ों लोग मौजूद रहे .