सड़क पर शव रखकर हंगामा काट रहे ग्रामीण – अधिकारियों के समझाने पर हुए शांत ,

संवाददाता व्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बेनीगंज/ हरदोई_अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने और समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज ना होने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने कोथावां के अतरौली मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया। बताते चलें कि बीते शुक्रवार की देर शाम कोथावां में पचकोहरा गांव के मेवालाल की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए मृतक सोनू 32 पुत्र मूलचंद अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था। उसी समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक के पिता ने अगले दिन अपने बेटे से कोथावां के एस के हास्पिटल सहित अन्य जगह के कुछ लोगों के साथ विवाद होने की बात कह कर लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने धारा 504, 279, 304 ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। लेकिन मृतक के परिजन सघन जांच व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे थे। क्योंकि परिजनों का कहना था कि उनके पुत्र सोनू उर्फ सर्वेंद्र का कुछ लोगों के साथ घटना से पहले विवाद भी हुआ था। रविवार को जब पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव लेकर पहुंचे तो वह पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं थे अतः उन्होंने ग्रामीणों के साथ कोथावां अतरौली मार्ग के मुख्य तिराहे पर शव रखकर हंगामा काटा जिसकी सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई दुर्गेश कुमार सिंह सीओ हरियावा शिल्पा कुमारी तथा उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को हल कराया। एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनो को जो भी कानूनी सहायता हो सकती है वह उपलब्ध कराई जाएगी तथा मृतक के परिवार को राष्ट्रीय परिवार योजना से लाभान्वित किया जाएगा। इसी आधार पर परिजनों ने उनकी बात मान कर जाम हटाया। उपरोक्त के संबंध में यही बात अपर पुलिस अधीक्षक ने भी कही। इससे पूर्व सूचना मिलते ही कोतवाल सुनील दत्त कौल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने तथा शांत कराने का भरसक प्रयास किया। संतुष्ट होने के पश्चात मृतक के परिजन शव के अंतिम संस्कार हेतु अपने गांव को रवाना हो गए।