नालियों से बहरा गंदा जल – ग्रामीणों को हुई परेशानी ,

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
टोडरपुर ग्राम में नालियों से बहरा गंदा पानी ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा किन्ना लिया थोड़ी ऊंची बनी होती तो यह दिक्कत नहीं आती ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि पास में हनुमान मंदिर भी है वह भी गंदा पानी उनके मंदिर के सामने बह रहा है जलभराव हो रहा है ना बरसात का मौसम नहीं कोई बरसात हुई है तब भी इतना जलभराव हो रहा है लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है गंदा जलभराव से काफी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरों से भी परेशान है गंदा जल से मच्छर काफी पैदावारी हो रही है विकास के नाम पर ठगी नाली अगर ऊंची होती तो जलभराव नहीं होता विकासखंड टोडरपुर के ग्राम टोडरपुर में जलभराव हो रहा है आपको बताते चलें टोडरपुर ब्लाक भी है गांव भी है जबकि विकासखंड मगर यह विकास कहीं नहीं दिख रहा बस जे में भरी जा रही हैं देखते सरकार और प्रशासन क्या कुछ इस पर कार्रवाई करता है कि कागजों में ही कार्रवाई होती है .