तीसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह हुए भंडारे – भक्तों ने मांगी मंगल कामनाएं ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भीड़ नजर आने लगी। कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा प्रसाद के रूप में भंडारों का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जेष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर सिधौली कोतवाली में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने सब्जी पूड़ी तथा बूंदी के प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया। सुबह से ही शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने कोतवाली पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसी के क्रम में सोनी फ्रूट कंपनी के संचालक सूरज सोनी ने सिधौली कस्बे के मोहल्ला बहादुरपुर के पड़ाव मैदान पर स्थित फ्रूट मंडी में स्थित सोनी फ्रूट कंपनी की दुकान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। सुबह भंडारे में सब्जी पूड़ी को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया तथा दोपहर में उन्होंने भंडारे में प्रसाद के रूप में छोला चावल तथा शाम को पनीर चावल के प्रसाद का वितरण किया।

इसी के क्रम में कस्बे के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में सुबह से ही हनुमान भक्तों की भीड़ नजर आने लगी। भक्तगण हाथों में प्रसाद लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाने के बाद भक्तों ने मंदिर परिसर में प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रही सब्जी पूड़ी तथा शरबत के प्रसाद को ग्रहण किया और भगवान का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर रोहित सोनी , पूर्व सभासद सूरज सोनी , सभासद प्रतिनिधि उत्तम मिश्रा , सभासद सुनीता मिश्रा , जागृत मिश्रा , मनीष राजपूत, चेयरमैन गंगाराम राजपूत, विधायक मनीष रावत , सुधाकर मिश्रा , हर्ष तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने सोनी फ्रूट कंपनी द्वारा आयोजित भंडारे में पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।