सरकार की गड्ढा मुक्त योजना को ठेंगा दिखा रहा -बघौली प्रताप नगर मार्ग  ,

संवाददाता व्यास मौर्य की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई -बताते चलें कि जहां प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की हर सड़क को गड्ढा मुक्त होने का दावा करती चली आ रही है। वहीं हरदोई के अंतर्गत आने वाले बघौली प्रताप नगर मार्ग की हालत देखते बन रही है। बघौली प्रताप नगर (गोपार)मार्ग को रोड कहने के बजाय स्विमिंग पूल कहना उचित होगा। क्योंकि पानी की चार बूंदें क्या गिरी रोड ने दलदल का रुप धारण कर लिया।रोड निर्माण को लेकर क्षेत्रीय जनता व भाकियू कार्यकर्ताओं ने न जाने कितनी बार धरना प्रदर्शन किये। और पत्र देकर शासन को भी अवगत करवाया। लेकिन रोड निर्माण को लेकर शासन व जिम्मेदार अधिकारी सभी ने जनता की बात पर कोई ध्यान नही दिया। इस गड्ढा युक्त व दलदल रोड की वजह से आये दिन ई रिक्शा व अन्य वाहनों के पलटनें से लोग चोटिल हो रहें है। और हाथ पैर टूटने का सिलसिला जोरों पर है।और नयी गाडियां भी साल दो साल में कबाड़ हो जाती है। जिसका टैक्स सरकार गाड़ी खरीदते समय या हर वर्ष लेती है। क्षेत्रीय जनता में रोड निर्माण न होने से भारी आक्रोश है।