विद्युत जर्जर लाइनों के शुद्धिकरण शिकायतें की गई मगर – अधिकारी कागजों में ही कार्रवाई करते रहें ,

पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
टोडरपुर हरदोई विद्युत जर्जर लाइनों के शुद्धिकरण अधिकारियों के पास बार-बार शिकायत करने के बावजूद नहीं हो रहा निस्तारण आपको बताते चलें टोडरपुर गांव विद्युत लाइन जर्जर के शुद्धीकरण के लिए अधिकारियों के पास बार-बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है धीरज शुक्ला ने बताया कि हमारे यहां जर्जर लाइन है मैंने कई बार शिकायत भी की मगर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है जबकि हमारा गांव विकासखंड टोडरपुर में आता है मगर यहां विकास नहीं हो रहा है खंभे टूटे हुए हैं तार नीचे लटक रहे हैं

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आपके गांव में तार खींचे जाएंगे और खंभे फिर से लगाए जाएंगे मगर 1 साल हो गया अभी तक तार खींचे नहीं गए हैं खंभे नहीं लगे हुए हैं उच्च अधिकारी के पास शिकायत आई और कागजों में कार्रवाई होती रही है अधिकारी विद्युत विभाग के सिर्फ कुर्सियां तोड़ने का काम कर रहे हैं सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं सुधार रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी देखते हैं सरकार और प्रशासन कितना कुछ कार्रवाई करता है .