Home राज्य उत्तरप्रदेश सीतापुर में फूलो में सज रहे श्री अवध के बिहारी और संग सज रही है श्री जनक सु-कुमारी ,
सीतापुर में फूलो में सज रहे श्री अवध के बिहारी और संग सज रही है श्री जनक सु-कुमारी ,
Jun 02, 2023

तरुण अवस्थी
ब्यूरो चीफ रीडर टाइम्स
कनक बिहारिणी बिहारी जी का भव्य फूल बंगला !!
श्री कनक भवन शिवपुरी सीतापुर में आयोजित फूल बंगले की झाँकी . ठाकुर जी के भव्य फूल बंगले का आयोजन मई और जून में पड़ने वाली अधिक भीषड पड़ने वाली गर्मी में मनाया जाता है. ठाकुर जी को गर्मी के महीनों में शीतलता प्रदान करने के लिए एवं तरह तरह के पुष्पों जैसे बेला , रजनीगंधा , चम्पा , चमेली , गेंदा , गुलाब , कमल ,रात-रानी आदि पुष्पों से सुगन्धित एवं शीतलता मय प्रदान करने के फूलों के बंगले की दिव्य झाँकी उत्सव आयोजित किया जाता है अनेक दर्शनार्थी बिहारी जी अलौकिक दिव्य छवि के दर्शन करने एवं फूल बंगला उत्सव का आनंद लेने के आते है फूलों में सज रहे है महंत डॉ संजय कपूर जी , पुनीत कपूर ,रश्मि , तऋषि ,पूर्ति पुनीत , निकिता , वामिका , आदि भक्त जन उपस्थित रहे।