हरदोई में विश्व साइकिल दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन – ने स्वस्थ रहने के लिए : साइकिल चलाने का दिया संदेश ,

रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
आज 3 जून अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस के दिन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरदोई ने सभी हरदोई वासियों को स्वस्थ रहने के लिए व पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पूरे शहर में साइकिल चलाकर संदेश दिया कि मानव जीवन में साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है इस बारे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ सी के गुप्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को दिन में कम से कम 1 घंटे साइकिल जरूर चलाना चाहिए इससे हमारे पूरे शरीर में एनर्जी बनी रहती है एवं शरीर स्वस्थ रहता है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय अस्थाना ने बताया मानव जीवन में शरीर को फिट रखने के लिए साइकिल चलाना चाहिए साइकिल से पूरा बॉडी सिस्टम सही से काम करता है एवं स्वस्थ रहता है .

डॉक्टर संदीप कटियार ने बताया पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को साइकिल चलानी चाहिए इससे ध्वनि प्रदूषण भी बचता है और सभी को शुद्ध हवा मिलती है सर्जन डॉक्टर एस के सिंह ने बताया की साइकिल चलाने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है आर्थिक लाभ भी प्रत्येक व्यक्ति को मिलता है साइकिल चलाने से वायुमंडल शुद्ध रहता है ऑक्सीजन लेवल भी लोगों का मेंटेन रहता है, डॉ अंजू गुप्ता ने बताया प्रत्येक महिला को साइकिल जरूर चलानी चाहिए साइकिल से सारे व्यायाम हो जाते हैं शरीर ही नहीं दिमाग भी पूरी तरीके से स्वस्थ रहता है और आप पूरा दिन अपने आप को तरोताजा महसूस करते हैं, डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया नए-नए बच्चों को साइकिल अवश्य चलानी चाहिए साइकिल से पूरा शरीर स्वस्थ रहता है एवं बॉडी सिस्टम के साथ-साथ दिमाग की एनर्जी अच्छे से काम करती है डॉ वी के पांडे ने बताया पहले के जमाने में अधिकतर लोग साइकिल चलाते थे जिससे उनका शरीर स्वस्थ एवम मजबूत रहता था आज के युग में लोगों ने साइकिल चलाना कम कर दिया है इसीलिए बीमारी बढ़ती चली जा रही हैं .

डॉक्टर कीर्ति कटियार अपने संबोधन में कहा आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति को साइकिल चलाकर अपने शरीर को फिट रखना चाहिए इससे मोटापा डायबिटीज आदि बीमारियां नहीं बढ़ती है, डॉ अपर्णा गुप्ता ने बताया शरीर में रक्त संचार के लिए साइकिल चलाना बहुत जरूरी है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय निकालकर साइकिल जरूर चलाना चाहिए, अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर हरदोई के घंटाघर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉ अस्थाना ने की साइकिल रैली की शुरुआत डॉक्टर मधुकर गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर की, साइकिल रैली हरदोई के घंटाघर से निकलकर चौराहे होते हुए बड़े चौराहे से होते हुए सिनेमा चौराहा नगेटा रोड जिंदपीर चौराहा जेल रोड होते हुए रोडवेज बस अड्डे से होकर घंटाघर में समापन किया गया, कार्यक्रम के आयोजक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ सी के गुप्ता रहे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राजेश अग्निहोत्री, डॉक्टर आर पी गुप्ता डॉक्टर नीरज वर्मा डॉक्टर एस के सिंह डॉक्टर संदीप कटियार डॉक्टर ए के सिंह डॉ वी के पांडे डॉक्टर अखिलेश पटेल डॉक्टर कीर्ति कटियार डॉ अंजू गुप्ता डॉ अपर्णा गुप्ता, डॉ अजय अस्थाना डॉ सी के गुप्ता के साथ-साथ मेडिकल रेव शिवधीश त्रिपाठी ,रामेंद्र मिश्रा दिव्यांशु दीक्षित, मोहित सिंह, सुशील दुबे, संजय शुक्ला, मोहित मिश्रा, कुलदीप शर्मा एवं भारी संख्या में डॉक्टर एवं दवा प्रतिनिधि मौजूद रहे.