येदुरप्पा सुबह लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ , कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

BJP_con-gress

बेंगलुरु :कर्नाटक में सरकार  बनाने का सस्पैंस अब ख़त्म  हो गया है . दिन भर चले सियासी संग्राम के बाद राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे बी एस येदुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे .सबसे पहले बीजेपी के एक विधायक ने ट्वीट कर के ये जानकारी दी .येदुरप्पा तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे .येदुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते है.

abhi

कांग्रेस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

कांग्रेस कहा की राज्यपाल ने कानून को रद्दी की टोकरी में फेक दिया है , कानून की धज्जियाँ उड़ा दी है . बीजेपी के पास न बहुमत है न जनमत है .अमित शाह और मोदी जी संविधान की निष्ठा पर चोट करने का प्रयास कर रहे हैं .कांग्रेस सुबह होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को रोकने के किये रात में ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गयी है .प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार CJI के घर पहुंच गए है . कपिल सिब्बल ने कहा है की रात को ही सुनवाई होनी चाहिए .बीजेपी को १५ दिन का समय दिया गया है जिस से खरीद फरोख्त की शुरुआत होगी .