बागपत – किसानों पर लाठीचार्ज घोर निंदनीय : जयंत चौधरी

सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
बागपत में राज्यसभा सांसद डॉ जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों पर अत्याचार न करें। हरियाणा में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रख रहे किसानों पर किया गया लाठीचार्ज घोर निंदनीय है। इस दौरान एक किसान की मौत भी हुई है और काफी संख्या में किसान घायल हुए हैं। पार्टी किसानों के साथ है और इस वजह से पार्टी ने अपना समरसता अभियान रद्द कर दिया है। दरअसल, बागपत के बड़ौत स्थित अर्जुनपुरम में आयोजित धन्यवाद सभा में राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी पहुँचे थे। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है, इसका उदाहरण सरकार ने एक बार फिर से प्रदर्शित किया है। हरियाणा में विभिन्न मांगों को लेकर किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे। किसान सूरजमुखी की फसल को बढ़ावा देने के लिए मांग कर रहे थे। उनपर तानाशाही रवैया अपनाकर अन्नदाताओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज में एक किसान की मौत हो गई जबकि काफी संख्या में किसान घायल हुए हैं। जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार किसान संगठनों को तोड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है, लेकिन सरकार इसमे सफल नहीं होगी। पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित किसानों से मिलने हरियाणा जाएगा और संगठनों से मिलकर आंदोलन तेज किया जाएगा। धन्यवाद सभा में दो मिनट का मौन रखते हुए जयंत चौधरी ने समरसता अभियान को रद्द करने की भी घोषणा की।