नगर पंचायत सिधौली में सप्लाई का पानी क्षेत्र के लोगों को दे रहा – गम्भीर रोगों की दावत ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
जहां योगी सरकार स्वच्छता को लेकर कई प्रकार के अभियान चला रही है जिसके तहत गाँव गाँव में पानी की टंकियाँ लगाई जा रही हैं व आम जनता को स्वच्छ जल और स्वच्छ ख़ान पान के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं नगर पंचायत सिधौली में दूषित जल की सप्लाई आम जनता में गम्भीर बीमारियों को दावत दे रही है।इस भीषण गर्मी में आम जनता को सबसे ज़्यादा पानी की ज़रूरत होती है वहीं सिधौली क़स्बे में कई मोहल्लों में नगर पंचायत सप्लाई का जल इतना दूषित है की पीना तो दूर की बात है हाथ तक धोने के लायक़ नहीं हैं फिर भी आम जनता ये गंदा पानी पीने को मजबूर है और नगर पंचायत को कई बार इसकी सूचना देने के बाद भी प्रशासन कान में उँगली डाले बैठा हुआ है चुनाव के समय ये नेता बड़े बड़े वायदे करते हैं और चुनाव समाप्त होते हैं इन नेताओं को जनता और जनता की समस्याएँ उसके दुख दर्द नज़र ही नहीं आते। कुछ ही समय हुआ है जब कि हम कोविड19 की महामारी से कई अपनों को खोकर भी काफ़ी मुश्किलों का सामना करके अभी उबर नहीं पाएँ हैं तथा अब इस तरह का पानी पीकर क्षेत्र की जनता किस किस तरह की गम्भीर बीमारियों से जूझेगी और इसका परिणाम कितना ख़तरनाक होगा ये तो वक़्त ही बताएगा। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत से बात की गई तो उन्होंने समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए टाल दिया तथा अधिशाषी अधिकारी से कई बार बात करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया।