सेहत : कई बीमारियों का इलाज है – मटके का पानी ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
गर्मियों में दिन के समय पानी पीना बहुत जरूरी है। अधिक तापमान के कारण शरीर से पानी की बहुत अधिक मात्रा निकलती है। इसलिए दिन में नियमित अंतराल पर पानी पीना बहुत जरूरी है। बता दें कि गर्मियों में मटके का उपयोग बड़े काम का हो सकता है। जब पानी मटके में रखा जाता है, तो इसमें ऊर्जा का सम्पर्क होता है और यह ऊर्जा शुद्ध करने का काम करती है। मटके का पानी शुद्ध होता है और इसमें विभिन्न प्रकार के खनिज होते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं।

गर्मियों में फ्रिज का पानी ना पीकर मटके का पानी पीना चाहिए मटके का पानी मिनिरल का समृद्ध स्रोत होता है जो शरीर की इम्युनिटी इम्युनिटी बढ़ाता है साथ ही दिमाग और पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है आरो पानी को फिल्टर करने के दौरान उससे जरूरी पोषक तत्व को भी खत्म कर देता है जबकि मटके को नेचुरल के रूप में काम करते हैं मटके का पानी आयरन की कमी को भी दूर करता है।

मटके का पानी पीने से ये फायदे –

– लू लगने से बचाव
– सर्दी-जुकाम से बचाव
– एसिडिटी से राहत
– ब्लड प्रेशर को रखता है काबू
– आयरन की कमी दूर