आज शाम का नाश्ता – आलू पोहा रोल ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
क्या आप सीखना चाहते हैं कि अपने घर पर अद्भुत और उत्तम आलू पोहा रोल कैसे बनाएं? अगर हां, तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए? इस पोस्ट में, आप अपने घर पर आलू पोहा रोल बनाने के लिए एक आसान और स्टेप बाई स्टेप रेसिपी देखेंगे जिसकी मदद से आप भी बहुत आसानी से एकदम टेस्टी आलू पोहा रोल बना पायेगे। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू करते हैं यह आलू पोहा रोल रेसिपी।

सबसे पहले उबले आलू को मैथ कर इसमें ब्रेड मिक्स करें पोहे को अच्छी तरह से धो लें फिर इसे आलू और ब्रेड के मिश्रण में मिक्स करें अब इतने हरी धनिया हरी मिर्च प्याज चाट मसाला भुना जीरा नमक और धनिया पाउडर मिक्स करें कढ़ाई को गैस पर रखें और तेल डाले आलू के मिश्रण की छोटी सी लोयले और इसे बना कर दें अब इन्हें गर्म तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें गर्मागर्म सर्व करें