अगर हम बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो…

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
जीवन (Life) सुनने में काफी सामान्य शब्द लगता है जिसका साफ-साफ अर्थ कोई भी आपको बता देगा, हम सब ने बचपन से अपने माता-पिता, बुजुर्गों, दोस्तों, भाई-बहनों से यही सुना है कि जीवन शिक्षा ग्रहण करना एक अच्छी नौकरी करना सरकारी हो तो क्या कहने परिवार की इच्छा से शादी और फिर कम से कमन एक बच्चा, बेटा हो तो सोने पर सुहागा.पने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अच्छा सोच सकते हैं

अगर हम बेहतर जीवन जीना चाहते हैं तो हमें स्वीकार कर लेना चाहिए कि जो कुछ हमारे पास है वह सबसे अच्छा है जीवन में सुख शांति पाना चाहते हैं तो संतुष्ट रहना सीखें जो चीजें हमारे पास है उन्हें खुश रहेंगे संतुष्ट रहेंगे तो जीवन में शांति बनी रहेगी जीवन में शांति रहने से आपका दिमाग भी इतनी रहता है और आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छा सोच सकते हैं

आपने जीवन को बिना किसी पैमाने पर रख कर कर्म कीजिए
अपने आप को अधिक से अधिक प्यार और प्रोत्साहन दीजिए
अपने आप को निरंतर बेहतर से बेहतर इंसान बनाने की कोशिश कीजिए

जीवन जीने के कुछ आसान बिंदु –
जितना हो सके अपने आप को प्रकृति से जुड़े रहें पेड़ पौधे नहीं लगा सकते तो कुछ देर के लिए रोज बाहर टहलने जाएं
अपने मन का भार ईश्वर के साथ साझा करें गीता के चौथे अध्याय में कृष्ण ने अर्जुन को यही कहा है
अपने व्यवहार पर समय-समय पर गौर करें इससे आप का ही विकास होगा और आप और अधिक समझदार बनेंगे
अपने अंदर के बच्चे (Inner Child) को हमेशा जिंदा रखें
खुद से प्यार करना कभी ना भूले, याद रखें जो लोग खुद से प्यार नहीं करते वह दूसरों को प्यार कभी नहीं दे सकते