काली किशमिश खाने के बड़े फायदे

रिपोर्ट :डेस्क रीडर टाइम्स
लोगों को खट्टी मीठी नारंगी किशमिश बहुत पसंद होती है। लेकिन क्या कभी काली किशमिश का स्वाद चखा है ? अगर आपने काली किशमिश कभी नहीं खाई तो आप इसके फायदों से भी वाकिफ नहीं होंगे। दरअसल नारंगी किशमिश हरे अंगूरों और काली किशमिश काले अंगूरों से बनती है। काली किशमिश की तासीर में गर्म होती है और नारंगी किशमिश की तुलना में ये कहीं ज्यादा फायदेमंद होती है।

काली किशमिश खाने से दिमाग तेज होता है लेकिन इसको भिगोकर ही खाएं इसे खाने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं इसे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है या इसके लिए सुंदरता के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है इसमें न्यू म्युटेंट्स सिस्टम मजबूत होता है संक्रमित बीमारियों का भी खतरा कम होता है।

काली किशमिश खाने के फायदे :
– हार्ट को सेहतमंद रखता है
– याददाश्त को बेहतर करती –
– बालों के लिए फायदेमंद
– स्किन को बनाती चमकदार –
– पाचनतंत्र दुरुस्त होता है
– ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या में लाभकारी
– एनीमिया की समस्या दूर करती
– हाई बीपी की समस्या को करता नियंत्रित