सिधौली में जब्त की गई अवैध मदिरा 

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली/ सीतापुर। आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी जनपद सीतापुर के निर्देशानुसार में अवैध मदिरा के विरुद्ध की जा रही कार्यवाई के तहत थाना संदना के कई गांवों में छापेमारी करके दर्जनों लीटर शराब बरामद की गई तथा एक व्यक्ति के विरूद्ध जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 16 जून को आबकारी निरीक्षक तहसील सिधौली अरूण कुमार के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक थाना संदना रजनीश कुमार वर्मा मुख्य आबकारी आरक्षी विनय कुमार श्रीवास्तव और आरक्षी पंकज कुमार, कान्स्टेबिल शुभम सिंह, विजय कुमार यादव,  रवीन्द्र गौड़,  दीपू कुमार ने तहसील क्षेत्र के संदना थाना क्षेत्र में आने वाले नेवादा खुर्द, खाले कोढ़वा मजरा नरायनपुर आदि गाँवों के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी करके 20 लीटर शराब जब्त की। गांव के बाग-बगीचों में गड़ी हुई करीब 25 डिब्बा कुल 500 लीटर लगभग लहन नष्ट की गई। इस दौरान विष्णु पुत्र बूधर निवासी ग्राम खाले कोढ़वा मजरा नरायनपुर गांव में एक व्यक्ति के विरूद्ध धारा 60 एक्साइज एक्ट का अभियोग भी दर्ज किया गया।