मां-बाप सफाई कर्मी – बेटा बना डॉक्टर ,

शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
रीडर टाइम्स न्यूज़
नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) ऑफ इंडिया के अंतर्गत क्वालीफाई हुए बच्चों का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया है जिसमें हरदोई के निखिल कुमार ने डॉक्टर बनकर जिले का नाम रौशन किया है इन्होंने सिर्फ अपना ही नहीं अपने मां-बाप का भी नाम रौशन किया है जानकर हैरानी होगी कि इनके मां-बाप सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं पिता अवनीश कुमार विकासखंड शाहाबाद में माता गीता देवी विकासखंड बावन मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं . एक ओर जहां मां-बाप दिन रात मेहनत कर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाने का सपना देखते हैं वही ऐसे भी बच्चे होते हैं जिन्होंने संघर्ष में जीवन व्यतीत करते हुए ना कि सिर्फ अपने मां-बाप का बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है इन्होंने 720 में से 614 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि कोई भी उनको डॉक्टर बनने से रोक नहीं सकता है. इन्होंने हरदोई के बाल विद्या भवन स्कूल से प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूर्ण की है .इन्होंने जिला हरदोई में आईसीएससी बोर्ड से इंटरमीडिएट में भी जिला टॉप कर हरदोई जिले का मान बढ़ाया था आज उन्होंने नीट की परीक्षा में क्वालीफाई करके यह साबित कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति या बच्चा अगर ठान ले उसको कुछ बनकर दिखाना है तो वह साबित कर सकता है अगर उसका दृढ़ निश्चय सही मानकों से होकर गुजर रहा है तो ! इनके पिता अवनीश कुमार हरदोई के बाबा मंदिर कृष्ण नगरिया स्थित एक छोटे से घर में रहकर अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर यहां तक बढ़ाया है बेटे निखिल कुमार ने यह साबित कर दिया की मां बाप के सिर को कभी झुकने नहीं देंगे बातचीत में निखिल ने बताया कि जब उनके मां-बाप सफाई कर्मचारी के नाम से जाने जाते हैं, और मेहनत से साफ सफाई कर जीवन यापन करते हैं तो उन्हें बहुत खराब लग रहा था इसलिए बचपन से ही उनका यह सपना था कि हम अपने मां-बाप का नाम रोशन कर अपने सपनों को साकार करेंगे .