“श्री हरिश्चंद्र विकलांग वृद्ध निराश्रित जन सेवा समिति” ने मोहल्ले वासियों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज ,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
बरसात आते ही हरदोई शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है,शासन-प्रशासन व नगर पालिका की तमाम कोशिशों के बावजूद भी जरा सी बारिश होने से ही शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है मोहल्ले में अधिकतर सड़कें डामरीकृत नहीं है, नगर पालिका ने इंटरलॉकिंग से कुछ गलियों को सही भी कराया था तो वह भी भारत सरकार की अमृत योजना ने हर गली को तोड़कर वाटर लाइन डालने के चक्कर में जर्जर स्थिति में करके छोड़ दिया . रही बची कसर लोगों के घर तक गैस पहुंचाने के चक्कर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने पूरी कर दी सारी सड़कें खोद कर डाल दी गई न तो उनका दोबारा निर्माण कराया गया ना ही कायदे से मरम्मत कराई गई आज इसी समस्या को लेकर श्री हरीश चंद्र वृद्ध विकलांग निराश्रित सेवा समिति ने एक बैठक का आयोजन किया .

बैठक संस्था के प्रधान कार्यालय मोहल्ला प्रगति नगर में संस्था अध्यक्ष श्री हरि मोहन शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई,संस्था में विभिन्न समस्याओं को सुना गया ,वर्तमान समय में मोहल्ला प्रगति नगर की अत्यंत गंभीर समस्या पर विचार किया गया अवगत हो कि प्रगति नगर को मुख्य मार्ग कैनाल रोड से जोड़ने बाला एक मात्र रास्ता है जो इस समय शहर और गांव के मध्य होने का दंश झेल रहा है . उक्त रास्ता इतना अधिक खराब हो चुका है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है इसी रास्ते से हजारों नगर बासी प्रतिदिन निकलने को विवश है कुछ दिनों में स्कूल खुलने वाले है मोहल्ले के हजारों बच्चे विबिन्न माध्यमों से पढ़ने जाते है रास्ते का हल इतना खराब है कि रिक्शे का आना जाना भी दुभर हो चुका है संस्था पूर्व में भी उक्त रास्ते के दामरी कारण कराकर सही कराए जाने हेतु अनुरोध कर चुकी है किंतु अभी तक शासन प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं कराया गया है,संस्था जनहित में मांग करती है कि उक्त एक मात्र खस्ताहाल पड़े रास्ते को शीघ्र बनाया जाए . बैठक में जिला प्रभारी डॉक्टर कमल शुक्ला ,जिला प्रचार मंत्री राम लड़ैते ,,राहुल कृष्ण ,प्रदेश सचिव शिव मोहन शुक्ला एडवोकेट एवम अन्य सहयोगी जन उपस्थित रहे.