टिफिन के लिए बेस्ट है यह – मिक्स फ्राइड राइस ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
कई बार लंच या डिनर में कुछ हल्का खाना खाने की इच्छा होती है| ऐसे में मिक्स फ्राइड राइस आपके लिए एक अच्छा आप्शन है | यह स्वादिष्ट होने के साथ ही आपके शरीर के लिए काफी हेल्दी भी होता है,इसे बनाने का तरीका भी बिल्कुल आसान है | कभी-कभी ऐसा होता है कि दिन के समय कुछ हैवी खाना खा लिया जाता है| जिसके कारण रात में हल्का भोजन करने का मन करता है| अधिकतर बच्चों के लिए मिक्स फ्राइड राइस उनकी फेवरेट डिश होती है | अगर आप भी स्वादिष्ट एवं हेल्दी मिक्स फ्राइड राइस अपने घर बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई ये राइस बनाने की विधि को जरुर अपनाएं-

सबसे पहले सब्जियों को धोएं और कांटे एक तरफ रख दें फिर पैन में तेल डाले गर्म तेल होने पर कटा हुआ प्याज अदरक का पेस्ट मिर्च लहसुन का पेस्ट डालें और भूने फिर सब्जियों को अच्छी तरह से पकाएं और चावल डाल दें इसके मसाले सोया सॉस और विनेगर डालें 5 मिनट के लिए ढक कर रखें तैयार है आपका गरमा-गरम मेक फ्राइड राइस .