जमीन मामले में क्रेता के हाथ हुए बंजर – न जमीन मिली न पैसा ,

संवाददाता मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़
तहसील सिधौली के बहादुरपुर की बंजर जमीन मामले मे भले ही तहसील प्रशासन ने जमीन का बैनामा निरस्त कर उसको पुनः उसको बंजर मे दर्ज कर दिया है लेकिन जमीन के क्रेता की समस्या का हल नही हुआ है बताया जाता है कि जब जमीन का बैनामा हुआ था तब अवध बिहारी की जगह पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करा कर जमीन का बैनामा तो हो गया लेकिन अवध बिहारी की मृत्यु वर्षो पूर्व हो चुकी है। बताया जाता है कि जब किसी जमीन की बिक्री होती है तब आधार , पैन , बैंक पासबुक आदि कागज लगाए जाते हैं यहाँ तक जो आधार लगाया जाता है उस पर मोबाइल वेरिफिकेशन होता है और बैनामा मे भी मोबाइल नंबर अंकित किया जाता है अब देखना यह है जो पैसे का लेन देन हुआ है वह किसके बैंक खाते मे हुआ और जो मोबाइल नंबर लगा है वह किसका है लेकिन यह जाँच का विषय है हालांकि थाने मे लेखपाल की तहरीर पर संविदा कर्मी वीरेंद्र यादव सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज है और जाँच चल रही है .