कब्रिस्तान के गड़े मुर्दों पर बनेंगे अमीरों के सपनों के महल ,

तरुण अवस्थी ब्यूरो चीफ
रीडर टाइम्स न्यूज
यह पूरा मामला ग्राम अहमदनगर थाना खैराबाद जिला सीतापुर का है। यह गांव नैपालापुर चौराहे से 4 किमी की दूरी पर स्थित है। इस गांव के बाहर गांव के पुरखों का सौ साल पुराना 4.25 बीघा कब्रिस्तान है जिस पर अब सीतापुर शहर के आवास विकास बी ब्लाॅक निवासी भानूप्रताप सिंह की बुरी नजर है। उन्होंने इस कब्रिस्तान के मालिक मुस्तफा को बहला-फुसलाकर और लालच देकर इसकी रजिस्ट्री करा ली है और दाखिल खारिज भी हो गई है। जब यह पूरा मामला गांव के प्रधान व गांव के लोगों की संज्ञान में आया तो गांव वाले इस बात से काफी आक्रोशित हुए और एकजुट होकर विरोध पर उतर आये और सभी गांव वासी थाने जाकर लिखित शिकायत की। जिस पर खैराबाद थानाध्यक्ष ने इस जमीन को कब्जाने के विवाद को रोहितास सिंह को इस मामले की जांच सौंप दी वहीं थानाध्यक्ष ने दोनों पार्टियों से जमीन के दस्तावेज मांगे। जिस पर गांव वाले जमीन के जरूरी दस्तावेज देने में असमर्थ रहे। रोहितास सिंह ने अपनी जांच पूरी कर लिखा कि मौजूदा हालत में यह कब्रिस्तान ही है और सौ सालों से गांव वाले अपने पूर्वजों को यहीं दफनाते है। परन्तु आवेदक पक्ष के लोग भूमि पर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं।

जब आवेदक पक्ष के लोगों से उक्त भूमि के सम्बन्ध में अभिलेखीय दस्तावेज मांगे गए तो कोई दस्तावेज नहीं दे पाए, दूसरी तरफ रोहितास सिंह ने उक्त प्रकरण की जांच राजस्व टीम को सौंप दी है। दोनों पक्षों में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिनांक 25/06/2023 को अन्तर्गत धारा 107/116 सी आर पी सी की कार्यवाही की जा चुकी है। किन्तु गांव वालों का कहना है कि जमीन 4.25 बीघे में 2 बीघा की बिक्री हो गयी है किन्तु हम किसी भी कीमत पर अपने पूर्वजों को दफनाए हुए कब्रिस्तान को नहीं जाने देंगे। वहीं लगातार कब्रिस्तान के खरीदार गांव वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह पूरा मामला रीडर टाइम्स के ब्यूरोचीफ तरुण अवस्थी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है।