नाबालिग के हांथों में स्वच्छता अभियान – नगरपालिका उड़ा रही बालश्रम कानून की धज्जियां ,

शाहाबाद श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबा/ जिन हांथों में कलम-किताब होनी चाहिए उन हांथों को नगर पालिका प्रशासन ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए झाड़ू-कूड़ा उठाने बाली ठेलिया को पकड़ा दिया है। ऐसा ही एक वीडिओ सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो नाबालिग बच्चे नगर की साफ-सफाई करते हुए कूड़ा उठा रहे हैं और नाली साफ करते दिख रहे हैं वायरल वीडिओ शाहाबाद नगरपालिका के गुलाब बैंड चौराहा के पास गली का बताया जा रहा। वैसे तो हमारे देश में बालश्रम अपराध माना गया है और बच्चों से मजदूरी कराने वालों को सख्त सजा का प्रावधान भी है लेकिन इससे इतर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां हो रही है जो हमारी सरकारों के साथ ही संवेदनशील व सभ्य समाज का दम्भ भरने वालों के मुंह पर पालिका प्रशासन जोरदार तमाचा मारती हुई दिख रही हैं।

वैसे भी बच्चों से श्रम नही करवाना चाहिये। रोजाना सुबह नगर के लगभग सभी मोहल्लों में 12 से 14 साल के बच्चों के हाथ में झाड़ू और कूड़ा उठाने वाली ठेलिया दिखाई पड़ेगी।वहीं नगर पालिका की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसके यहां सफाई कर्मियों की संख्या 2 सौ से अधिक है। फिर ऐसा क्या है जो नगर में मोहल्लों में बच्चों से निम्न स्तर का कार्य कराया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका तमाम सफाई कर्मियों से सफाई कार्य न करा कर अन्य कार्य करवा रही है।बताया तो यहां तक जा रहा है कि कुछ सफाई कर्मी चैयरमैन के आवास व उनके निजी कार्यों में लगे रहते हैं। इन्ही कारणों से नगर की सफाई-व्यवस्था की कमान नगर पालिका द्वारा नाबालिग बच्चों के हांथों में दिखाई दे रही है।