गुमशुदा की तलाश आखिर कब होगी पूरी

IMG-20180517-WA0001

 

रिर्पोट:-  राजकुमार वर्मा , रीडरटाइम्स बाराबंकी 

बाराबंकी उ.प्र. थाना असंद्रा डीहा मजरे ग्राम सुपामऊ की दो सगी बहने 6 मई 2018 से रोशन सात वर्ष, कुसमा 12 वर्ष पुत्री राम प्रकाश अभी तक लापता है, इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने थानाध्यक्ष से कहा था, लड़कियों को ढूंढ कर लाओ या थाना छोड़ दें । हमारे हैदरगंड सवांदाता राजकुमार वर्मा के अनुसार थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने फूटेज दिखाया, कि हम लोगों ने बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर दबिश दिया है। यह कोई पहली घटना नहीं हैं। 2017 में 2 बच्चे अपरहण कर लिए गए थे, अपरहणकर्ता ने वैन से लखनऊ ले जा रहे थे। उन्हे डालीगंज मे कुछ समान की अवश्यता पड़ी, वह लोग गाड़ी छोड़कर कुछ समान लेने चले गए, इतने में बच्चो ने देखा वैन के पीछे का दरवाजा लाँक नही है,|

वह लोग भागकर डालीगंज रेलवे स्टेशन पर गई और आपबीती आर.पी.एफ. विभाग को बाताया ,आर.पी.एफ. वाले बच्चो को लेकर बाराबंकी आए और कोतवाली नगर को दे दिया, कल दिनांक- 16 मई  कोतवाली नगर से पूछने पर उन लोगों ने बताया कि सुर्पुदगी का कोई रिकार्ड नही रहता है, इस वजह से पुरानी घटना की जानकारी नहीं मिल पाई है, ऐसी बहुत सी घटनाएं हुई हैं, जिसमे पुलिस ने गुमशुदी, रिर्पोट दर्ज करके हाथ मल के रह जाते है गौरलतव बात यह है कि ,न कोई फिरौती माँग रहा है, न तो कोई लाश बरामद है, इस तरह की घटना में सूत्रो की माने तो देह व्यापार करने वालो का हाथ रहता है, हमारे जिले मे सफेदाबाद ,गोसाईगंज लखनऊ के पहाड़पुर में नाचने वालियो के साथ रहने वाले दलाल लड़कियों की खरीद -फरोख्त का कार्य करते हैं, इसमे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस 15 दिन बाद भी नृँतकी के अड्डो पर न जा कर के रेलवे स्टेशन पर व बस स्टैंड पर खाक छान रही है|