आबादी के अंदर कूड़ा डालने से बीमारी का खतरा  

रिर्पोट : ब्यूरो बाराबंकी , रीडर टाइम्स 

IMG-20180517-WA0042

बाराबंकी । उ.प्र. नगर पंचायत बंकी उत्तर टोला मे एक छोटी सी तलईय्या है । जिसमे नगर पंचायत द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है ।आबादी में गंदगी फैल रही है । मच्छरो के बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता है ।

जहाँ प्रदेश सरकार डेंगू दिवस मना रही है । वही नगर पंचायत बंकी आबादी के बाहर कूड़ा न डालने की बजाय आबादी के अंदर कूड़ा डाल रहे हैं । इस गढढे़ में लगभग 20  घरो का पानी जाता है । वह पानी भी सड़न पैदा कर रहा है । नाली बनने का कार्य मंजूर होने के बावजूद टाउन एरिया बंकी नाली नही बना रही है । उक्त कारणो से जनता मे आक्रोश व्याप्त है।