शाहाबाद में श्री रामलीला मेला समिति में बड़ा फेरबदल – महामंत्री के बाद बदले गए चारों मंत्री पद ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद (हरदोई) 21जुलाई रामलीला मेला समिति में फिर बड़ा फेरबदल किया गया। महामंत्री के बाद चारों मंत्री बदले गए हैं। समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू ने लगातार 2 बैठकें करके पहले आपस में विचार विमर्श किया और फिर तीसरी बैठक में बुलाकर कार्यकरिणी भंग कर तत्काल प्रभाव से अनमोल गुप्ता को महामंत्री मनोनीत कर दिया। उसके बाद बीती देर शाम चौथी बैठक आहुत की गई जिसमें समिति के मंत्री आशीष मोहन तिवारी और ऋषि कुमार मिश्रा आदि के स्थान पर चार मंत्री क्रमशः पवन भारद्वाज , नीरज श्रीवास्तव , सियाराम राठौर , अंशू रस्तोगी को मनोनीत किया तथा रामजी तिवारी को समिति का विधि सलाहकार नियुक्त किया। हालांकि समिति में हो रहे लगातार फेरबदल से इस बार काफ़ी अच्छी रामलीला खेले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। उपरोक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने देते हुए बताया कि मंत्री पद से हटाए गए व्यक्तित्वों को विशेष कार्य सौंपे गए हैं और संरक्षक मंडल सहित कोषाध्यक्ष के पद यथावत रखे गए हैं।