शिक्षा राज्यमंत्री की अगुवाई में नालन्दा शिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न 

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई शाहाबाद शनिवार को उधरनपुर स्थित नालन्दा शिक्षण संस्थान में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘सघन वृक्षारोपण’ कार्यक्रम के अनुरूप विद्यालय का चयन किया गया जिसकी अगुवाई उच्च शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा की गई . नालन्दा स्कूल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा किया गया। राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि हर किसी को वृक्ष लगाना चाहिये। पर्यावरण संतुलन में इन वृक्षो का महत्वपूर्व योगदान है। नालन्दा स्कूल में आयोजित यह कार्यक्रम निश्चित ही सराहनीय है और बच्चो ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग लिया है। स्कूल में पेड़ पौधों के रखरखाव की अच्छी व्यवस्था है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान में सभी से सहयोग की अपील की। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक ‘डॉ० सुरेश चन्द्र मिश्रा’ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संस्थापक व प्रबंधक ‘डॉ० सोम शेखर दीक्षित’ ने सभी उपस्थित अतिथिगणों और सभ्रांत नागरिको को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एम0 एच0 नकवी एवं डायरेक्टर प्रखर दीक्षित उपस्थित रहे।