चोरों के गिरेबान तक रितेश सिंह दीवान जी पहुंचे पुलिस के हाथ

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई बेहटा गोकुल पुलिस मैं रितेश सिंह दीवान जी ने मोबाइल शॉप और उसकी बगल की दुकान से हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने के काफी नजदीक पहुंच चुके हैं पुखता तौर पर सुराग लगा है रितेश सिंह दीवान जी की मेहनत रंग लाई बहुत सराहनीय काम दीवान जी ने किया है सुराग लगा है की पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिसमें एक मास्टरमाइंड भी बताया गया है माना जा रहा है की चोरी में उस वारदात में उनका हाथ हो सकता तो है पुलिस पूछताछ कर रही है बताते चलें कि बेहटा गोकुल थाने के सैदपुर में मोबाइल शॉप पर और एक सिलाई की दुकान में ताला तोड़कर करीब करीब दो लाख रुपए की चोरी हुई थी चोरों ने पुलिस की चौकसी को बड़ी आसानी से चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दिया था उसके बाद से दीवान जी रितेश सिंह ने खुलासे करने में कड़ी मेहनत और लगन से खुलासे की सुराग लगा लिया दीवान जी का सराहनीय काम किया है दीवान जी ने अपने मुखवीरों चारों तरफ जाल बिछा दिया इसी बीच खबर सुनने को मिली है रितेश सिंह दीवान जी ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है .