पुलिस निगरानी में चलवाया गया बुलडोजर – नूंह हिंसा में यही से हुई पत्थरबाजी ,

रिपोर्ट ; डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
हरियाणा नूंह हिंसा में आज रविवार तीसरे दिन पुलिस सुरक्षा में जिस सहारा होटल से की गयी थी पत्थरबाजी प्रशासन के आदेशानुसार उसे ध्वस्त कर दिया गया। इसी के साथ प्रशासन ने सभी अवैध निर्माण हटाए जिसमे इन दंगाइयों का हाथ हैं इस हिंसा में अनगिनत लोगो की मृत्यु हुई हैं और इसी हिंसा में गुरुग्राम के प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस आप के नेता जावेद अहमद अमित 150 लोगो पर हत्या की फिर दर्ज की हैं जोकि यहाँ केस गुरुग्राम के सोहन में दर्ज कराया गया हैं लेकिन आप नेता जावेद अपने पक्ष में बोले की उस दिन इलाके में नहीं थे

नूंह हिंसा में गृहमंत्री का बयान –
गृहमंत्री अनिल विज बोले की मुझे इस हिंसा के बारे में किसी ने नहीं बताया यहाँ तक पुलिस ने भी नहीं बताया इस हिंसक बारे में मुझे प्राइवेट व्यक्ति ने बताया नूंह हिंसा के मंत्री बोले मुझे समय पर हिंसा की जानकारी नहीं दी गई बल्कि काफी घंटे बाद एक प्राइवेट व्यक्ति का फोन आया था उसने बताया हैरानी वाली बात तो यही हैं की पुलिस के बड़े अधिकारियो को इस हिंसा के बारे में कोई खबर नहीं थी।

हरियाणा नूंह हिंसा में 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए –
नूंह हिंसा में लोगो को सहायता के लिए इनके फोन नंबर भी जारी किए गए किसी भी तरह के हालत को निपटने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट समस्या के दौरान ही जरुरी फैसले ले सकेंगे वही नूंह में कर्फ्यू में आज भी थोड़ी ढील दी गई हैं जोकि सुबह नौ बजे से दोपहर १२ बजे तक लोग जरुरी सामान खरीद सकते हैं

तेज हो रही हैं बुलडोजर एक्शन की रफ़्तार –
शुक्रवार को नूंह में ही 25 घर दुकानों और रोहिग्या की 250  झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया था अधिकारियो का कहना हैं की ये अवैध निर्माण हैं जोकि इनमे निवास करने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे