उत्तराखंड न्यूज़ : गौरीकुंड में भारी बारिश का कहर – पहाड़ो से मैदानों तक हाहाकार !

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
उत्तराखंड में पहाड़ो पर बारिश का अलग की मिजाज चल रहा हैं। बारिश के चलते एक बड़ा हादसा सामने आये हैं। आज सुबह करीब पांच बजे उत्तराखंड के गौरीकुंड गांव में बहुत भयावह भूस्खलन आने से तीन मासूम बच्चे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही राहत बचाव टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत से तीनो बच्चो को बाहर निकाला लेकिन इस भूस्खलन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई , लेकिन एक बच्चे का उपचार चल रहा हैं बारिश और भूस्खलन की रफ़्तार नहीं थम रही हैं वही पर बसे चूना महेड़ा गांव में कई घर भूस्खलन मलबे में दबे हुए हैं जोकि इस आफति बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं वही पिथौराग़ढ़ में बड़े – बड़े पहाड़ो से पत्थर गिरने से बीआरओ के जेसीबी ऑपरेटर की भी मौत हो गई इस मौसमी आफत के चलते नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में भी बारिश के तेज बहाव के साथ नाले में एक और जान चली गई

इस तूफानी बारिश से मौतों की रफ़्तार तेज हो रही हैं बारिश अपनी तेज रफ़्तार से बेचारे गरीबो के घर ,खेत -खलियान , सब कुछ अपने साथ ले गई। और कही – कही पर तो पेड़ गिरने से कई मौते हो गई जानकारी अनुसार सुबह बारिश ने कोटद्वार में भी भारी तबाही मचाई हैंइस जबरदस्त भूस्खलन से घरो के दबने की सम्भवना जताई जा रही हैं जिले के अधिकारियो को सूचना मिलने पर मौके पर सख्त कार्यवाई के लिए रवाना हुए सूचना ये भी की भूस्खलन में एक बस भी मलबे की चपेट में आ गई हैं पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी मेहनत से बस में दबे लोगो को बाहर निकलने में जुटी हुई हैं।