Astrology News : ड्रीम कैचर का इतिहास : ड्रीम कैचर का लाभ – हानि – जाने ड्रीम कैचर के बारे में सब कुछ ,

रिपोर्ट : डेस्क रीडर टाइम्स
दुनिया कि उत्पत्ति के समय एक रहस्यमयी महिला को मकड़ी महिला का नाम दिया गया यह पढ़ने में अजीब लगेगा पर इतिहास हैं तो जानना भी जरुरी हैं मकड़ी महिला ने जनजाति वाले विशेषकर छोटे बच्चो , शिशुओं और नवजात शिशुओं का खास ख्याल रखती थी आपको जानकर हैरानी होगी कि मकड़ी महिला बुरी आत्माओ से बच्चो कि सुरक्षा करती थी जोकि धीरे – धीरे यह ओजिब्वे जनजाति समय बीतने के साथ दुनिया से दूर दूसरे – दूसरे कोने में भी जाकर बसने लगे।

ड्रीम कैचर कैसे बनते हैं
यह ड्रीम कैचर प्राकृतिक रेशो से बने कैनवास या जाल से ढकी एक लकड़ी कि वृत्ताकार आकृति होती हैं इसे रंग -बिरंगे पंखो व रंगीन मोतियों जैसी पवित्र वस्तुओ से सजाया जाता हैं और इसमें प्रयोग किए गए सभी तत्व प्राकृतिक होते हैंघर कि किस दिशा में लगाए जाते हैं ड्रीम कैचर-
वास्तु – शास्त्र के अनुसार ड्रीम कैचर को हमेशा दक्षिण – पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए इससे घर कि सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं बुरे सपनो से भी छुटकारा मिलता हैं और खास कर इसे कभी बाथरूम या रसोई घर के पास न लगाए घर कि नेगेटिविटी बढ़ सकती हैं

घर कि किन – किन जगहों पर लगाए ड्रीम कैचर
समय के साथ बदल रहा हैं मूल रूप से ड्रीम कैचर को बच्चो के रूम व बिस्तर के सिरहाने कि ओर लगाए। आप घर की बालकनी , आँगन ,या खिड़की के पास लटका सकते हैं।

घर में ड्रीम कैचर लगाने का महत्त्व 
ड्रीम कैचर अच्छे व बुरे सपनो को अपनी ओर खींचता हैं बुरे सपने तो जाल में फस जाते हैं लेकिन अच्छे सपने ड्रीम कैचर के पंखो की सहायता से सोने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क में जाते ड्रीम कैचर को घर में लटकाने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती हैं व्यक्ति के सभी सपने पूरे होते हैं घर की अच्छी ऊर्जा का संतुलन बना रहता हैं

1 – बुरे सपनो से छुटकारा
2- घर की सकारात्मक ऊर्जा
3- करियर में तरक्की