हरदोई में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को किया सम्मानित ,

शिवधीश त्रिपाठी (ब्यूरो क्राइम)
रीडर टाइम्स न्यूज़
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे हरदोई शहर में जगह-जगह झंडा रोहण कर रैली का आयोजन किया गया । हरदोई के गांधी भवन स्थित सभागार में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत मिट्टी को नमन एवं वीरों का वंदन राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा झंडारोहण के पश्चात किया गया । झंडारोहण के समय राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने संबोधन में देश की उपलब्धियों को गिनाते हुए भारत कैसे आजाद हुआ कितने वीरों ने इसमें बलिदान दिया । कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जेल जाकर अंग्रेजों से लड़कर इस देश को आजादी दिलाई कैसे मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना कैसे योगी के राज्य उत्तर प्रदेश में तमाम सरकारी योजनाओं को पहुंचाते हुए प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित महसूस कराया मोदी एवं योगी के शासनकाल में सभी विभागों को आगे बढ़ाते हुए सभी धर्मों का सम्मान किया । इसकी झलक आज हरदोई की एक रैली के दौरान दिखाई दिया ।

जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों के साथ दिखाई दिया हरदोई के कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी एम पी सिंह ने झंडा रोहण कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं सभी स्कूलों के बच्चों ने भक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुति का आयोजन किया । जिससे पूरा कलेक्ट्रेट कार्यालय तालियो की गढघड़ाहट से गूंज उठा गांधी भवन में ही वृक्षारोपण कर राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के साथ-साथ जिला अधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सभी को वृक्षों को लगाने की अपील की एवं संदेश देते हुए बताया कि कैसे वृक्ष हमारे जीवन के साथी हैं गांधी भवन में सभी सरकारी विभागों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई कैसे उन्होंने अपने विभाग को भाजपा सरकार में आगे बडाने का कार्य किया है

उसकी उपलब्धि राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने खुद अपनी कार्यकर्म के दौरान देखते हुए सभी को इसके लिए बधाई एवं प्रोत्साहित करते शुभकामनाएं दी गांधी भवन में मौजूद कार्यक्रम में सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार वालों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री आदर्श पांडे के साथ-साथ जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी एवम वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।