कुबेर लाल जन सेवा संस्थान” द्वारा “श्री राम कथा” के माध्यम से सनातन धर्म को किया जागरूक ,

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स ब्यूरो(क्राइम)
तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापक निरमा देवी के माध्यम से हरदोई के राम जानकी मंदिर में किया जा रहा है।  जिसमें साध्वी मंगला देवी के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया जा रहा है जिसमें कुबेर लाल जन सेवा संस्थान ने श्रीराम परिचर्चा एवं संकीर्तन के साथ-साथ भव्य शोभायात्रा एवम मेहंदी प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता  हरियाली तीज महोत्सव महिला प्रतियोगिता तथा कथा समापन के बाद कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी ने सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा यही नहीं उन्होंने कथा के पहले दिन ही कथा समापन के बाद पत्रकारों का सम्मान समारोह भी किया जिसमें उन्होंने श्री सीताराम लक्ष्मण हनुमान जी एक सुंदर चित्र भेंट करते हुए यह आग्रह किया देश के चौथे स्तंभ को पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुए । अपनी जिम्मेदारी को पूरा करते हुए इस कथा का भी प्रचार प्रसार कर हरदोई वासियों के जीवन को धन्य बनाएं कार्यक्रम के आयोजन के दौरान कुबेर लाल जन सेवा संस्थान के मुख्य संचालक भाजपा विधायक सांडी प्रभास कुमार एवम सहयोगी प्रशांत गुप्ता नितिन,गौरव सिंह एवं सभी पत्रकार सहयोगी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी के वर्मा एवं भारी संख्या में श्रोता गण मौजूद रहे।