बारिश से खुली सफाई व्यवस्था की पोल – जाम नालों से सड़कें हुई जलमग्न ,

संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद : में सफाई व्यवस्था को लेकर आए दिन होने वाली नोटंकियों की मंगलवार को आखिरकार बारिश ने पोल खोल कर रख ही दी। दिन भर हुई बरसात ने नालों की सफाई की सच्चाई को चीख-चीखकर बताया। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों के साथ पूरा क़स्बा जलमग्न हो गया। दुकानों तक में पानी घुस गया। करोड़ों के बजट के बावजूद नगर को स्वच्छ रखने के दावों की पोल खोलती तस्वीरों को नगरवासियों ने सोशल मिडिया पर शेयर कर पालिका प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त किया।

शाहाबाद नगरपालिका में नागरिकों को कई वर्षों से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष करोड़ों का बजट भी खर्च होने के बावजूद स्वच्छ नगर का दावा करने वाली नगरपालिका बरसात के पानी से समुचित निजात के लिए किसी प्रकार का रोडमैप तक नही बना पाई। इसका मुख्य कारण सांठगांठ से भ्रष्टाचार,नालों-नालियों पर अवैध कब्ज़ा,समुचित साफ-सफाई न होना हैं। इसी वजह नगर की वर्षों से स्थिति जस की तस बनी हुई है। यहाँ तक की एक समिति ने नगर में नालों पर अवैध अतिक्रमण के लिए कोर्ट का रुख किया,नालों पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश भी जारी हुआ। लेकिन पालिका प्रशासन सिर्फ नोटिस जारी करके हाँथ पर हाँथ धरकर बैठ गया जिस वजह से बरसात में नगरवासियों का नगर से निकलना दुश्वार हो जाता हैं।