गोल्ड मेडल्स नीरज चोपड़ा के अचिवमेंट्स – PAK एथलीट ने तिरंगे के साथ खिचाई फोटो !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जितने वाले इतिहास के पहले भारतीय युवक हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मैडल जितने वाले व पाक के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। फोटो सेशन के द्वारा नीरज चोपड़ा और ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब अपने – अपने देश का झड़ा लेकर खड़े हैं। लेकिन सिल्वर जीतने वाले पाक नदीम के पास पाक का झंडा नहीं था लेकिन इसी फोटो में देखा जा सकता हैं। नीरज चोपड़ा ने पाक नदीम को आवाज देकर अपने पास बुलाया और तिरंगे के साथ फोटो खिचवाया । नीरज चोपड़ा ने फ़ाइनल 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता वही अरशद 87.82 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीते।

नीरज चोपड़ा के अचीवमेंट्स
2018 – एशियन गेम्स में गोल्ड
2018 – एशियन गेम्स गोल्ड
2020 – टोक्यो ओलिम्पिक गोल्ड
2022 – वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप सिल्वर
2022 – डायमंड लींग गोल्ड
2023 – वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड

2023 में नीरज चोपड़ा ने मई में दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन का बेस्ट 88.67 मीटर हासिल किया नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलिम्पिक का टिकट भी हासिल कर लिया।