सिधौली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस व ग्रह सचिव उत्तर प्रदेश का फूंका पुतला !

रिपोर्ट – मोहित श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़

हापुड़ कांड को लेकर 3 दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन सिधौली बार असोसिएशन के अधिवक्ताओ ने अध्यक्ष जय करन सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िलें में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने के बाद उचित कार्रवाई न होने से नाराज वकीलों ने यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को हड़ताल पर रहते हुए आज मंगलवार को बार एसोसिएशन सिधौली के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव एवम डी जी पी का पुतला तहसील प्रांगण में फूंका गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की थी इसी बात को लेकर बार काउंसिल के आह्वान पर प्रदेश भर के अधिवक्ता तीन दिन से हड़ताल पर हैं उन्होंने बताया की बार काउंसिल की ओर से अविलबं हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण, दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा अधिवक्ताओं पर दर झूठे मुकदमे स्पंज करने की मांग की गई है। कल दिनांक 06/09/2023 को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की कल होने वाली बैठक में आगे की रण नीति तय की जाएगी।