प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत – सब्सिडी राशी ₹100 बढायी गयी !

ए. के.पांडेय.
रीडर टाइम्स न्यूज़

दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट बैठक में आज जनता के हित में बड़ा फैसला लिया गया। यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर द्वारा सूचित किया गया, कि यूनियन गवर्नमेंट उज्ज्वला योजना लाभार्थियों की सब्सिडी ₹200 से बढ़कर ₹300 कर दी गई है ! जबकि कैबिनेट में रक्षाबंधन और ओणम के अवसर पर₹200 की कटौती की घोषणा की थी। लेकिन आज पुना: ₹200 से बढ़कर ₹300 कर दी है ! यानी पहले दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 703 रुपए थी, जो अब 630 रुपए सिलेंडर से दी जाएगी।

आपको बता दे की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। योजना के लाभार्थियों को पहली बार गैस सिलेंडर और एक गैस चूल्हा मुफ्त में दिया जाता हैं। अब तक सरकार योजना के लाभार्थियों को घरेलु गैस सिलेंडर पर 200 रूपये की सब्सिडी देती थी। अब इसे 100 रुपये बढ़ा दिया गया हैं। इसके साथ ही नई सब्सिडी कुल 300 रुपए भी हो गई हैं। आपको बता दें आज कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई आम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिसमें से एक जनता को राहत देने वाली उज्ज्वला योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।