टेक्नोलॉजी न्यूज़ – स्मार्टफोन यूजर्स घबराए नहीं : मोबाइल पर आ रहे इमजेंसी मेसेज!

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

आपका मोबाइल मंगलवार यानी आज अचानक वाईब्रेड कर सकता हैं। मोबाइल में एक अलर्ट मेसेज आ रहा हैं। जिसमे बीप की आवाज कुछ देर तक जारी रहती हैं। आज मंगलवार सुबह 11 बजे यूपी के अधिकांश लोगो के मोबाइल पर ये अलर्ट मेसेज आना शुरू हुआ हैं। जिसमे सभी लोग घबरा गए हैं। पर आपको इससे घबराना नहीं हैं। क्योकि यह सिर्फ एक ट्रायल हैं। इसका मकसद आपातकाल स्थिति में यूजर्स में को समय रहते अलर्ट करना हैं। भारत सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन भेज रहा हैं। इस मेजेस को सभी यूजर्स के डिवाइस तक पहुंचाने के लिए सेल बॉर्ड्कास्टिंग सिस्टम का यूज किया गया हैं। इस सिस्टम के जरिए यूजर्स को भूकंप या बाढ़ जैसे गंभीर आपदा जैसे स्थिति के दौरान अलर्ट भेजा जाएगा।

इस इमरजेंसी अलर्ट में दिया गया यह मेसेज – कृपा इस संदेश पर ध्यान ने दे क्योकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्यवाई की आवश्यकता नहीं हैं । लेकिन राष्टीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे हैं। अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांच ने हेतु भेजा गया हैं। सरकार द्वारा देश भर में बढ़ाना और स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना हैं।