लखनऊ में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

लखनऊ में “रन फॉर यूनिटी” में दौड़।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी।
रक्षामंत्री सीएम योगी समेत 15 मंत्री विधायक शामिल।

राजधानी लखनऊ में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती आज मनाई जा रही हैं। लखनऊ में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा हैं। वही इस पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहाँ पर मौजूद सभी प्रतिभागी और उपस्थित भाइयो -बहनो को आज राष्ट्रीय एकता के आधार पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति को नामक किया। वही कार्यक्रम में उपस्थित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की यदि कश्मीर का मुद्दा सुलझाने की जिम्मेदारी सरदार पटेल को सौपी जाती तो धारा 370 लगने की जरुरत न पड़ती।

मुख्यमंत्री ने कहा – सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की अखंडता और एकता में लगा दिया। लखनऊ में आज हजरत गंज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक दौड़ लगाकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौड़ में शांति प्रतिक श्वेत और रंग की टी शर्ट व टोपी ,हाथो में तिरंगा लेकर हजरतगंज से लेकर स्टेडियम के भीतर तक छा गए। इतना ही नहीं आस -पास का पूरा वातावरण भारत माता की जय के नारो से गूंज उठा। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वी जयंती पर योगी आदित्यनाथ सहित मंत्री सुरेश खन्ना व कई विधायक ने भी पदयात्रा की व भारत माता की जय नारे लगते रहे। वही इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए और उन्होंने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा की सरदार पटेल की नीतियों और विचारो पर चल कर हम देश को एकता के साथ अखंडता के सूत्र में बांधे हुए हैं।