शाहबाद न्यूज़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुँचे किसान नेता !

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

शाहबाद / भाकियू राष्ट्र शक्ति व भाकियू भारत के जिला अध्यक्ष शाहाबाद में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलने व अपना मांग पत्र देने जा रहे थे। रास्ते मे प्रशासन ने रोक लिया जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिला अध्यक्ष अरविन्द मौर्या ने मीडिया से बात चीत में बताया सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद हरदोई के अंतर्गत कोई भी कार्य सुचारू रूप से नही हो रहे हैं भाकियू राष्ट्रशक्ति के द्वारा जनपद में विभिन्न जन संमस्याओ व जायज मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किसान पंचायत ज्ञापन के माध्यमों से चाहे वह राजस्व के मामले हो चाहे पुलिस विभाग के मामले हो चाहे लोकनिर्माण विभाग के मामले हो किसी भी विषय व जायज मांगों पर कोई भी कार्यवाही नही हुई अधिकारियों की सुस्त रवैया सरकार की भी बदनामी का सबब बन रहा है जनता व जनसेवकों अधिकारियों के मध्य पारदर्शिता पूर्ण कोई भी कार्य नही हो रहा शासन प्रशासन का रवैया किसानों के प्रति ठीक नही है किसानों की बात सुनने के लिए शासन प्रशासन के पास टाइम नही है किसानों को प्रदेश के मुखिया से मिलने नही दिया गया। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है आक्रोशित किसानों ने ज्ञापन को लेकर शाहाबाद तहसील में जाकर तहसीलदार से बातचीत की और अपने ज्ञापन को तहसीलदार को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा 1 विकासखंड हरियावां के ग्राम मझिया से खटेली जाने वाला रोड अति शीघ्र बनाया जाए 2 विकासखंड हरियावां के लेहना नहर पुल से मार्कण्डेय आश्रम तक सड़क निर्माण अति शीघ्र बनाई जाए। 3 जनपद हरदोई में कस्बा पिहानी को तहसील का दर्जा दिया जाए। जिससे किसानों को 30 किमी दौड़ना न पड़े 4 जनपद हरदोई में आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए 5 जनपद हरदोई में अघोषित बिजली कटौती बन्द हो 6 रवि की फसल बुबाई के लिए साधन सहकारी समितियां पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए 7 विकासखंड हरियावां के ग्राम सभा उच्चवल से अमरोली होते हुए टोडरपुर जाने वाला मार्ग लगभग 20 किमी जर्जर हालत में है अति शीघ्र बनबाया जाए 8 जनपद हरदोई के सवायजपुर में बाढ़ से हुए नुकसान की जांच कर उचित मुआवजा दिलवाया जाए 9 विकासखंड टोडरपुर के अंतर्गत पिहानी शाहबाद मार्ग ग्राम अंतोरा से टोडरपुर जाने वाला मार्ग जर्जर है। अति शीघ्र बनवाया जाए 10 जनपद हरदोई के समस्त ग्राम पंचायतों में सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराया जाए इस बीच किसान नेता जिला अध्यक्ष विद्यासागर ,युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव,जिला महासचिव पवन कुशवाहा, विपिन शुक्ला, मंडल प्रभारी पुनीत शुक्ला, विकास तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,आदि किसान साथी मौजूद रहे।