दीपावली, छठ महापर्व पर सफाई व्यवस्था रहे चाक चौबंद : नगर आयुक्त

आशीष श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स

गोरखपुर।आज सोमवार को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा दिवाली, छठ एवं अन्य त्योहार के दृष्टिगत साफ सफाई एवं नगर निगम द्वारा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की गयी। बैठक में अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त अभियंता (निर्माण/जलकल/पथ प्रकाश) जोनल सेनेटरी अधिकारी, समस्त सफाई निरीक्षक एवं समस्त सुपरवाइजर उपस्थित रहे बैठक में नगर आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में चर्चा किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिन वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ड्राइवर की परफॉर्मेंस सही नहीं है उन्हें निकालने हेतु निर्देश दिया गया तथा जिन ड्राइवर का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन रुपए 10000 से कम है उनका वेतन रोकने हेतु जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
दीपावली पर्व की दृष्टिगत प्रमुख बाजारों में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु रात्रि कालीन सफाई को सक्रिय करने तथा युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था छठ त्यौहार तक करने हेतु समस्त सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिया गया। सुपरवाइजरों को शीघ्र कार्य सीखने तथा कार्य को गंभीरता से कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। सुपरवाइजरों को सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति पर भी ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।निर्माण विभाग के अभियंताओं को गड्ढा मुक्ति सड़कों पर आवश्यक कार्य करने तथा पूर्व की भांति छठ घाट पर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। विसर्जन हेतु घाटों की व्यवस्था को गंभीरता से करने तथा कोताही न बरतनी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

छठ पूजा स्थल तथा घाटों पर पूजा से पहले वह पूजा के बाद सफाई का कार्य बेहतर करने हेतु जोनल सेक्रेटरी अधिकारी को निर्देश दिया गया। जलकल विभाग द्वारा आवश्यक स्थान पर टैंकर लगाने, लीकेज व सीवर सफाई के कार्यों में शिकायत न प्राप्त होने हेतु निर्देश दिया गया।पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करने, त्योहारों के दृष्टिगत फिटिंग लगवाने तथा छठ घाटों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था पूर्व की भांति करने हेतु अशोक सिंह सहायक अभियंता-पथ प्रकाश को निर्देशित किया गया।
जोनल सेनेटरी अधिकारी व समस्त सफाई निरीक्षकों को वार्डों में फॉगिंग मेलाथियान एंटी डस्टिंग तथा एंटी लारवा का छिड़काव कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा समस्त सुपरवाइजरों को एफसी टीम के निरीक्षण से संबंधित समस्त बिंदुओं की तैयारी पूरी करने पर युद्ध स्तर से तैयारी करने हेतु निर्देश दिया गया।