प्रधानाध्यापक आलम नगर दो – दो नौकरियां कर -कर रहे लाखों का घोटाला !

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आलमनगर में बना प्राथमिक विद्यालय जहां के प्रधानाचार्य राम रतन ने विद्यालय के नाम पर लाखों का घोटाला किया है प्रधानाध्यापक ने प्रधान को एमडीएम के खाते से बर्खास्त रखा है और प्रधानाचार्य कहते हैं कि हमारा एमडीएम का खाता प्रधान से जुड़कर चल रहा है और हमारे बीच आपसी समझौते की बात है जिसमें उनका भी कमीशन निकल आता है और हमारा भी निकल आता है यहां विद्यालय के बच्चों के साथ भोजन को लेकर कमीशन बाजी चल रही है जबकि प्रधान ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि हमारा एमडीएम के खाते से कोई लेना-देना नहीं है हमे एमडीएम के खाते में नहीं जोड़ा गया है किसी अन्य का खाता जोड़ गया है। जिसकी हमे जानकारी तक नहीं है ग्रामीणों ने बताया है कि बच्चों को कभी कभार ही भोजन मिलता है इन प्रधानाचार्य राम रतन के आगे किसी की भी नहीं चलती है जिससे बच्चों को रोज भोजन मिल सके और विद्यालय की स्थिति सुधर सके प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया है कि हमारे विद्यालय स्थिति सुधार की सालाना रकम ₹50000 आता है फिर भी उसके नीचे पढ़ रहे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है विद्यालय परिसर कोई स्टोर रूम बना दिया है चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है विद्यालय के विजली मीटर में तो लाइट आती है लेकिन तार खुला पड़े हैं बच्चे अनहोनी घटना के शिकार हैं जहां शिक्षा विभाग के ऐसे प्रधानाचार्य तैनात होंगे वहां की विद्यालय की स्थिति तो दूर बच्चों के साथ क्या गुजर रही होगी।