किसानों को अनहोनी घटना की दावत दे रहा खाद गोदाम

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

टोंडरपुर / जर्जर खाद गोदाम खंडहर हालत में तब्दील हो गई है जिसमें कई वर्षों से ना तो कोई साफ सफाई हुई है और ना ही रंगाई पुताई जिसके चारों तरफ से बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी है और उसमे विषैले जीव जंतु रहते हैं अंदर से टूटी हुई इमारत है जिसमें खाद का स्टॉक लगाया जाता है बारिश के समय पानी टपकता रहता है जहां पर आए हुये किसानों पर खतरा मंडरा रहा है कभी भी किसानों पर अनहोनी घटना हो सकती है मामला विकास खंड टोडरपुर क्षेत्र की ग्राम सभा सुरजीपुर का है जहां पर कई किसानों ने बताया कि यह खाद गोदाम कई वर्षों से खस्ता हालत में है कभी भी गिर सकती है आज तक कोई भी उच्च अधिकारी देखने नहीं आया यहां पर तैनात सचिव हरिओम शुक्ला ने बताया है कि हमारे पास तीन समितियां हैं जिसमें सुरजीपुर समिति जर्जर हालत के संबंध में हम कई बार उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र दे चुके हैं अब भला यहां क्षेत्र के किसानों पर क्या गुजर रही होगी जहां सरकार ने किसानों के हित के लिए खाद गोदाम का निर्माण कराया था लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की कमी से आज खाद गोदाम जर्जर हालत में तब्दील हो गई है जहां पर रोज सैकड़ो की संख्या में किसान खाद लेने के लिए यहां पर आता है जिन किसानों पर कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है भला किसानों पर घटना घटित का जिम्मेदार कौन होगा।