सिलक्यारा टनल में 13 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों के लिए जागी नई उम्मीद !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

सिलक्यारा टनल में फंसे 41मजदूरों के लिए देशभर के लोग प्रार्थना कर रही हैं। हर कोई यह मनोकामना कर रहा हैं। कि सभी मजदुर सही सलामत स्वास्थ्य सुरंग से बाहर निकल आए।

वही टनल में फंसे मजदूरों को एक बड़े पाइप के जरिए एक -एक करके पहिए वाले स्ट्रेचर पर बाहर कि तरफ खींच रहे हैं। राष्टीय आपदा मोचन बल द्वारा एक डेमो का वीडियो जारी किया हैं जिसमे यह दिखाया गया हैं कि कैसे इन मजदूरों को टनल से बाहर निकाला जाएगा।

पहिए वाला स्ट्रेचर लम्बी रस्सी और क्या -क्या – राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा एक डेमो वीडियो जारी किया गया जिसमे देखा जा सकता हैं। रेस्क्यू टीम के लोग एक पाइप के अंदर से रस्सी बाहर खींच रहे हैं।

रस्सी एक पहिए वाले स्ट्रेचर से बांधी गई हैं। जो धीरे -धीरे बाहर निकल रही हैं। और कुछ देर में एक शख्स उसे स्ट्रेचर पर लेटा हुआ पाइप के मुहाने तक आ जाता हैं जोकि रेस्क्यू टीम का ही एक मेंबर हैं। जो इस ऑपरेशन को सफलता के लिए इस डेमो का हिस्सा बना। पिछले 13 दिनों से अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए सुरंग में मलबे के बीच से 800 मिली मीटर व्यास वाले स्टील पाइप का प्रयोग कर एक रास्ता बनाया जा रहा हैं।